Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में कोविड-19 से बचाव को 10 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी...

मथुरा में कोविड-19 से बचाव को 10 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी वैक्सीन

  • मथुरा में बन रहा अत्याधुनिक वैक्सीन स्टोरेज सेंटर
  • स्वास्थ्य अधिकारी वैक्सीनेशन की तैयारियों में लगे

मथुरा। जनपद में कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने की तैयारी बड़े स्तर पर की जा रही है। इसकी शुरुआत स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारियों से की जाएगी। पहली बार में 10 हजार स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए मथुरा में स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख में वैक्सीन स्टोरेज बनाया जा रहा है।


देशभर में वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उसी कड़ी में मथुरा में भी कोरोना से बचाव के लिए बड़े स्तर पर वैक्सीन लगाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मथुरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय परिसर में ही कोविड-19 की वैक्सीन स्टोरेज सेंटर बनाया जा रहा है। ये स्टोरेज सेंटर आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। लाखों की लागत से बनाए जा रहे इस स्टोरेज सेंटर में वैक्सीन को सुरक्षित रखने की आधुनिक मशीनें भी लगाई जा रही है।


कोविड-19 के नोडल अधिकारी भूदेव सिंह ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाए जाने की तैयारी की जा रही हैं। शुरुआत में 10000 स्वास्थ्य सरकारी एवं गैर सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों के वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें करीब 4000 सरकारी और 6000 निजी स्वास्थ्य कर्मचारी हैं। वक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 480 कर्मचारियों की लिस्ट भी भेजी गई है। सर्वप्रथम इस लिस्ट में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारियों को वक्सीनेशन के बाद ही अन्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

फोटो: प्रतीकात्मक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments