Wednesday, April 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़टेक्नोलॉजी तभी काम करेगी जब हम उस पर विश्वास करेंगे

टेक्नोलॉजी तभी काम करेगी जब हम उस पर विश्वास करेंगे

संस्कृति विवि वेबिनार में ‘ट्रस्ट इन टेक्नोलॉजी’ पर बोले विशेषज्ञ

संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विशेष व्याख्यान श्रंखला के तहत माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के जनरल काउंसिल केशव धाकड़ ने वेबिनार में विद्यार्थियों को ‘ट्रस्ट इन टेक्नोलॉजी’ विषय पर बताया कि विश्वास की हर क्षेत्र में बड़ी भूमिका है। टेक्नोलॉजी तभी काम करेगी जब हमारा उस पर विश्वास होगा। उन्होंने कहा कोविड-19 ने सारी दुनिया को अपनी गिरफ्त में लिया हुआ है। कोविड-19 ने हमारी जीवन शैली को हर क्षेत्र में बदल दिया है। इस बदलती दुनियां में विद्यार्थियों की भूमिका महत्वपूर्ण और बड़ी है। जब हम कोविड-19 के असर से वापसी करेंगे तो हमारे विद्यार्थी और प्रभावशाली भूमिका निभाएंगे।


वेबिनार के मुख्य वक्ता केशव धाकड़ ने ‘संस्कृति‘ का महत्व बताया कि माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ संस्कृति को जोड़ा। वैश्विक विद्वानों का कहना है कि इंटरनेट प्लेटफार्म साफ्टवेयर नहीं है, यह विश्वास(ट्रस्ट) है। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी के संदर्भ में विश्वसनीय क्लाउड प्रिंसिपल के लिए चार बातें महत्वपूर्ण हैं, प्राइवेसी बाई डिजाइन, कंटीन्यूएस कंपलाइंस, ट्रांसपेरेंसी, रिलाइबिलिटी। किसी व्यक्ति, संस्थान, सरकार के लिए डाटा की सुरक्षा बहुत जरूरी और आवश्यक है। किसी भी सेवा प्रदाता को उपभोक्ता को यह विश्वास दिलाना पड़ेगा कि, हमारे यहां आपका डाटा सुरक्षित है, आपका डाटा निजी है और आपके कंट्रोल में है, हम आपके डाटा को कानून के तहत प्रयोग करेंगे, आपको यह पता होगा कि हम आपके डाटा का प्रयोग किस लिए कर रहे हैं।

मुुख्य वक्ता धाकड़ ने बताया कि सवाल यह नहीं है कि कंप्यूटर क्या कर सकता है, बल्की महत्वपूर्ण यह है कि कंप्यूटर को क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एआई(आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस) डाटा पर काम काम करती है। वह मनुष्य से तेज, वृहद परिणाम देती है और विभिन्न क्षेत्रों में उसके प्रयोग से बड़े परिणाम सामने आ रहे हैं। आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस मशीन लर्निंग के कुछ सिद्धांत हैं जिनको जनना जरूरी है, फेयरनैस, सिक्योरिटी, प्राइवेसी, रियल्टीबिल्टी एंड सेफ्टी, इंक्लूसिविटी, ट्रांसपेरेंसी और एकाउंटेबिलिटी। उन्होंने साइबर सिक्योरिटी के बारे में विद्यार्थियों को बारीक जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 में साइबर अटैकर ज्यादा सक्रिय हुए और उन्होंने बड़े हमले किए। सारे काम जब आनलाइन हो रहे हैं तो ऐसे में हर व्यक्ति को सिक्योरिटी के बारे में जागरूक और सामान्य प्रशिक्षित होना जरूरी हो गया है।

वेबिनार के दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों के सवालों के उत्तर देते हुए उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। वेबिनार के प्रारंभ में संस्कृति विवि के कुलपति प्रोफेसर सीएस गुप्ता ने मुख्य वक्ता केशव धाकड़ का स्वागत करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी और ब्रज के सभी विद्यार्थी इन विशेषज्ञों के ज्ञान का लाभ अपने कैरियर और कौशल को अपग्रेड करने में उठाएं। यही सोचकर विवि ने इन उपयोगी श्रंखलाओं की शुरुआत की है। अंत में संस्कृति स्कूल आफ इंजीनियरिंग के डीन सुरेश कासवान ने मुख्य वक्ता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments