राजीव एकेडमी में हुई एमबीए डिग्री के महत्व और स्कोप पर चर्चा
मथुरा। राजीव एकेडमी फार टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट के एमबीए विभाग द्वारा बुधवार को एमबीए डिग्री के महत्व और स्कोप पर आनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता पारुल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर राहुल चौहान ने छात्र-छात्राओं को बताया कि कारपोरेट क्षेत्र में आपकी साख एमबीए डिग्री ही बनाती है। उन्होंने कहा कि मार्केटिंग का अनुभव तो काम आता ही है लेकिन एमबीए कोर्स की कक्षाओं में जो सैद्धान्तिक ज्ञान विद्यार्थियों को मिलता है वह अन्यत्र कहीं प्राप्त नहीं होता। हम जीवन में मूलभूत सिद्धान्तों के बल पर ही कुछ करने की स्थिति में होते हैं।
श्री चौहान ने कहा कि सैद्धांतिक ज्ञान के साथ ही व्यावहारिक ज्ञान मिलने के बाद ही हमारा व्यक्तित्व निखरता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि एक प्रगतिशील करिअर शुरू करने के लिए एमबीए की डिग्री होना अति आवश्यक है। यह डिग्री आपके पेशेवर अनुभव को और मजबूत बनाती है। श्री चौहान ने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि करिअर में बदलाव लाने, दृष्टिकोण प्रदान करने तथा बाजार में नेटवर्क स्थापित करने के नए-नए प्रयोगों का आविष्कार करने के लिए एमबीए कोर्स के फण्डामेंटल्स सिद्धान्तों का ज्ञान जरूरी है। उन्होंने कहा कि फण्डामेंटल्स सिद्धान्तों का ज्ञान सिर्फ प्राध्यापकों से ही प्राप्त किया जा सकता है।
श्री चौहान ने कहा कि एमबीए कोर्स के फण्डामेंटल्स का प्रयोग करते हुए खुद के लिए एक ब्रांड मूल्य जोड़ने और व्यक्तिगत स्किल्स का विकास बढ़ाने के लिए सैद्धान्तिक ज्ञान आवश्यक है। आनलाइन गेस्ट लेक्चर में प्रबंधन परामर्श पर विस्तृत चर्चा के अलावा खरीद और बिक्री, मानव संसाधन तथा सूचना प्रणाली प्रबंधन, सफल उद्यमिता पर भी चर्चा हुई।
आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि राजीव एकेडमी में विद्यार्थियों को स्टार्टअप प्रदान करने व अपना उद्यम स्थापित करने आदि का पर्याप्त ज्ञान वर्ष भर दिया जाता है। डा. अग्रवाल ने कहा कि एमबीए कोर्स छात्र-छात्राओं के पेशेवर अनुभव को मजबूत बनाता है। संस्थान के निदेशक डा. अमर कुमार सक्सेना ने मुख्य वक्ता का आभार मानते हुए छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि उन्होंने सेमिनार में जो भी सीखा है, उस पर निरंतर अमल भी करते रहें।