राघव शर्मा की रिपोर्ट
कांमा। एक सरकारी ठेका की आड़ में एक शराब बिके्रता ने कई गांवों में शराब की दुकानें खोल ली है। गांव-गांव खुशी शराब की दुकानों पर जहरीली शराब बेची जा रही है। वहीं जहरीली शराब पीने से हुई जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग एक सामाजिक कार्यकर्ता ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से की है ओर चेतावनी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो जनआन्दोलन किया जाएगा।
कांमा के सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि पुलिस की मिलीभगत से एक शराब बिके्रता ने एक शराब का ठेका की दुकान का लाइसेंस लिया है। जिसकी आड़ में कांमा उपखण्ड और उसके आसपास के गांव सुन्हैरा, कनवाड़ा, घिलावटी में एक सरकारी शराब की दुकानें खोल ली है।
कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि इन दुकानों पर लोगों को जहरीली शराब परोसी जा रही है जिससे अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने राजस्थान सरकार से मांग की है कि शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों में उनकी मांगें पूरी नहीं की तो आमजन धरना प्रदर्शन करेंगे।