संतोष कुमार की रिपोर्ट
मथुरा। डीएम आवास के समीप सोमवार दोपहर को सीआरपीएफ के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारक आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जवान को पहले सैनिक अस्पताल में ले जा जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे नयति अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
सीआरपीएफ की 16 बटालियन बी कंपनी का जवान विजय सिंह मीणा सोमवार को दोपहर को अपनी वाच पोस्ट पर तैनात था। तभी अचानक उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही मिलट्री एरिया में हलचल मच गई। आसपास तैनात जवान घटना स्थल की ओर दौड़े। जहां जवान विजय सिंह खून से लथपथ अचेतावस्था में पड़ा था। आनन-फानन में घायल जवान को सेनिक अस्पताल में ले गए। हालत ज्यादा नाजुक होने पर उसे नयति ले जाया गया। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। लेकिन अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
एसपी सिटी उदयशंकर ने बताया कि सीआरपीएफ के जवानों द्वारा बताया गया है कि सीआरपीएफ की 16 बटालियन बी कंपनी में तैनात विजय शंकर मीणा ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। एसपी सिटी ने बताया कि विजय शंकर मीणा राजस्थान के करौली के थाना नरोती का रहने वाला था। पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया मौत का कारण परिवारिक विवाद माना जा रहा है।