मथुरा। न्यायालय परिसर से करीब 2 किलोमीटर दूर एकांतवास में क्लेम कोर्ट बनाए जाने को लेकर वकीलों में असंतोष व्याप्त है बार एसोसिएशन ने भी कोर्ट परिसर में क्लेम कोर्ट स्थापित करानेकी मांग की है। क्लेम से संबंधित अधिवक्ता तब तक क्लीन कोर्ट में काम नहीं करेंग।
बार एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा एवं सचिव सुनील चतुर्वेदी के नेतृत्व में क्लेम से संबंधित कार्य करने वाले करीब दो दर्जन अधिवक्ता जिला जज मथुरा साधना रानी ठाकुर एवं मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष रणधीर सिंह से बुधवार को प्रतिनिधिमंडल के रूप में मिले। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा की ओर से बताया गया कि न्यायालय परिसर से करीब 2 किलोमीटर फेज ए आम डिग्री कॉलेज में मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल बनाया गया है वहां पर एकांत जगह है जहां बाद कारियो के लिए कोई सुविधा नहीं है।
उन्होंने बताया है कि अधिकांश क्लेम के केस मैं महिला बाद कारी हैं जिनके आने जाने के लिए कोई संसाधन उपलब्ध नहीं है उन्होंने यह भी बताया है कि कुछ जगह पर जंगल जैसा स्थान है एकांत एरिया है जहां महिलाओं को आने जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा और बाद कारी आने जाने के लिए कोई संसाधन न होने पर न्यायालय में उपस्थित कैसे हो पाएंगे। महिलाओं के साथ कोई अनहोनी घटना भी हो सकती है। एसोसिएशन की ओर से न्यायिक अधिकारियों के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया है कि एक्सीडेंट क्लेम की कोर्ट जिला न्यायालय परिसर में ही बनाई जाए अथवा कलेक्ट्रेट परिसर में बनाई जाए जहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं क्लेम का कार्य करने वाले अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय से दूर वकालत करने में असमर्थता जताई है क्योंकि उनके क्लेम के साथ-साथ फौजदारी के दीवानी के व परिवार न्यायालय के वादों में पैरवी नहीं हो पाएगी जिससे उनकी वकालत प्रभावित होगी।
अधिवक्ताओ के द्वारा निर्णय लिया गया है कि जब तक न्यायालय परिसर में अथवा कलेक्ट्रेट परिसर में मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल स्थापित नहीं किया जाता है तब तक अधिवक्ता न्यायालय में कार्य नहीं करेंगे और ना ही न्यायालय में उपस्थित होंगे।मुलाकात के दौरान जिला जज साधना रानी व मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष रणधीर सिंह के द्वारा इस संबंध में जिलाधिकारी मथुरा के साथ अतिशीघ्र मीटिंग करके निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया है । मुलाकात के दौरान सचिव सुनील चतुर्वेदी , अजीत तेहरिया बृजेश शर्मा ओमवीर सारस्वत। राजेश चतुर्वेदी अरविंद गौतम दीपक अग्रवाल सुधीर शर्मा नरेंद्र शर्मा प्रणत शर्मा सुंदर सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे