Sunday, April 20, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मन्दिर के पुजारी की गला रेत कर हत्या का प्रयास, हालत नाजुक

मन्दिर के पुजारी की गला रेत कर हत्या का प्रयास, हालत नाजुक

संतकबीरनगर। यूपी में संतों व पुजारियों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। संत कबीरनगर जिले में धनघटा थाना क्षेत्र के पचरा डिहवा स्थित देइमाई मन्दिर के पुजारी की सोते समय बदमाशों ने गला रेत कर जान से मारने का प्रयास किया। पुजारी को गंभीर स्थिति में सीएचसी हैंसर में भर्ती कराया गया। जहां पुजारी की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

धनघटा थाने के ग्राम तिलकूपुर निवासी भानू दास (55) पचरा डिहवा स्थित देइमाई मन्दिर पर पूजा-पाठ का काम करते थे। बुधवार की रात भोजन कर पुजारी भानू दास सोने चले गए।

मिली जानकारी के मुताबिक रात लगभग ग्यारह बजे कुछ बदमाश मन्दिर में घुसे और वहां सो रहे पुजारी के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसी बीच मन्दिर के बगल के रास्ते से कुछ राहगीर गुजर रहे थे। उन लोगों को देख बदमाश पुजारी को अधमरा छोड़ भाग निकले। बदमाशों को भागते देख राहगीरों को कुछ शक हुआ। मन्दिर में पहुंचकर पुजारी को खून से लथपथ देखा। इसकी सूचना गांव वालों को दी। सूचना पर अनेक ग्रामीण मन्दिर पर पहुंच गए।

घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। ग्रामीणों की मदद से घायल पुजारी को सीएचसी हैंसर पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने पुजारी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बाद में हालत बिगड़ने पर पुजारी को वहां से मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर किया गया है। घटना का कारण पैतृक संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है।ज्ञात हो कि इससे पहले गौंडा, मिर्जापुर में मंदिरों के पुजारियों की हत्या की जा चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments