Friday, April 4, 2025
Homeस्वास्थ्यकोरोना के केस ने एक बार फिर यूपी सरकार की बढाई टेंशन,...

कोरोना के केस ने एक बार फिर यूपी सरकार की बढाई टेंशन, सीएम ने कहा-सतर्कता ही बचाव

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में 2390 नए कोरोना के केस ने एक बार फिर यूपी सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। ताजा केस के बाद कोरोना के मामले 5,16,616 तक पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 30 और मरीजों की मौत की हुई और प्रदेश में 7,441 लोग अब तक इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम लोगों को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर को लेकर सतर्क रहें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड संक्रमण को लेकर उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के बाद कहा कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सिस्टम की व्यवस्था को सक्रिय रखा जाए। दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान दें। जब तक कोविड की कोई कारगर दवा या वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक सतर्कता ही बचाव है। कमांड और कंट्रोल सेंटर भी पूरी सक्रियता से संचालित रखें। रैंडम आधार पर भी लोगों की टेस्टिंग की जाए।

डब्ल्यूएचओ ने की यूपी की प्रशंसा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मिली तारीफ पर सीएम योगी ने यूपी की जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उठाए कदमों की डब्लूएचओ से मिली प्रशंसा यह सिद्ध करती है कि प्रदेश सरकार ने सही रणनीति लागू की। हालांकि, विभिन्न देशों व देश के कई राज्यों में कोविड की सेकेंड वेब देखने को मिल रही है। इसलिए हर स्तर पर पूरी सतर्कता बनाए रखते हुए आईसीयू बेड की पर्याप्त उपलब्धता रखें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments