मथुरा। नन्दगांव स्थित नन्दबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने और उसके बाद नमाज पढ़ने की तस्वीरों को सोशल मीडिया में पोस्ट कर धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास करने के दो आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई आज शुक्रवार को होगी।
जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर ने बताया कि बुधवार को अपर जिला न्यायाधीश (द्वितीय) महेंद्र नाथ की अदालत में सुनवाई के समय मामले की जांच कर रहे एसआई कोरोना पॉजिटिव होने के कारण जांच संबंधी कागजात पेश नहीं हो पाए थे। इस कारण सुनवाई टल गई थी।
आपको बता दें कि 29 अक्टूबर को दिल्ली निवासी फैजल खान और उसके मित्र मोहम्मद चांद ने कथित रूप से 84 कोस की यात्रा के दौरान नन्दगांव के नन्दबाबा मंदिर में पहुंचकर बिना अनुमति नमाज पढ़ी और उससे संबंधित कई फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए, जिसके बाद मंदिर के सेवायतों तथा वहां की जनता में आक्रोश फैल गया। इसके बाद तत्कालीन सेवायतों ने मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस के विशेष जांच दल ने फैजल खान को दिल्ली से गिरफ्तार किया था।