Sunday, April 20, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने जा रही यूपी सरकार

लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने जा रही यूपी सरकार


लखनऊ। यूपी में लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस सम्बन्ध में गृह विभाग ने विधि विभाग को प्रस्ताव भेजे जाने पर संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही लव जिहाद के खिलाफ कानून बन जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक फैसले में कहा था कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। जस्टिस एससी त्रिपाठी ने प्रियांशी उर्फ समरीन और अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नूरजहां बेगम केस के फैसले का हवाला दिया, जिसमें कोर्ट ने कहा है कि शादी के लिए धर्म बदलना स्वीकार्य नहीं है। इसके बाद सीएम योगी ने ऐलान किया था कि प्रदेश सरकार जल्द ही लव जिहाद के खिलाफ कानून लाएगी।

आपको बता दें कि 31 अक्टूबर को जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने था कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि शादी-व्याह के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है। नहीं किया जाना चाहिए। इसको मान्यता नहीं मिलनी चाहिए। इसलिए सरकार भी निर्णय ले रही है कि हम लव जिहाद को शख्ती से रोकने का काम करेंगे। एक प्रभावी कानून बनाएंगे। इस देश में चोरी छिपे, नाम छुपाकर और धर्म छुपाकर के जो लोग बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनको पहले से मेरी चेतावनी है। अगर वे सुधरे नहीं तो राम नाम सत्य है की यात्रा अब निकलने वाली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments