Sunday, April 20, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मध्य प्रदेश में फिर लग सकता है लॉकडाउन? गृहमंत्री ने दिए संकेत

मध्य प्रदेश में फिर लग सकता है लॉकडाउन? गृहमंत्री ने दिए संकेत

भोपाल। देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामले फिर से बढ़ते देख कई राज्य इससे निपटने की तैयारी कर रहे हैं। मध्य प्रदेश ने भी कमर कस ली है। मध्य प्रदेश में जरूरत पड़ने पर सरकार फिर से लॉकडाउन भी लगा सकता है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से जब पूछा गया कि क्या सरकार फिर से लॉकडाउन लगाने जा रही है तो उन्होंने कहा कि आज कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर बैठक होनी है और उस बैठक में यह विषय विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि जनसभा, बाजार में रात्रि का लॉकडाउन सहित सारे विषय हैं जिनके ऊपर विचार किया जाएगा।

कोरोना के फिर से बढ़े मामले देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान आज दिन में राज्य के 7 जिला कलेक्टरों और 5 संभाग के आयुक्तों के साथ बैठक करेंगे और उस बैठक में लॉकडाउन को लेकर फैसला हो सकता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मध्य प्रदेश में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित सभी बड़े शहरों में सरकार लॉकडाउन या कोई और पाबंदी लगा सकती है।

मध्य प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस के 188018 मामले सामने आ चुके हैं और 3129 लोगों की कोरोना की वजह से मृत्यु हुई है। राज्य में हालांकि अबतक 175089 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं और सिर्फ 9800 ही एक्टिव मामले बचे हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1363 नए मामले सामने आए हैं और 14 लोगों की जान गई है। बीते एक हफ्ते के दौरान मध्य प्रदेश में भोपाल और इंदौर कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बनकर सामने आए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments