लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी में पिछले 24 घंटों में 2858 कोरोना केस सामने आए हैं जबकि 20 लोगों की मौत हो गई है। काबिलेगौर बात है कि यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दिन में 382 कोरोना केस मिले हैं जबकि 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए यूपी सरकार ने हाल ही में नए निर्देश दिए कि दिल्ली और एनसीआर से आने वाले यात्रियों के यूपी में प्रवेश होने पर एंटीजन टेस्ट के निर्देश दिए गए हैं। चाहे वह बस, ट्रेन और एयरप्लेन से यूपी में आ रहे हों। उनकी कोरोना जांच आवश्यक है।