Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 21 नवम्बर 2020, शनिवार

आज का पञ्चांग: 21 नवम्बर 2020, शनिवार

आज शनिवार को कार्तिक सुदी सप्तमी 21:50 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , पंचक प्ररम्भ 22:26 से , महापात 12:08 तक , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 09:53 तक , डाला छठ उदयगामी सूर्य को अध्र्य / पूजा , कल्पादि , विघ्नकारक भद्रा 21:49 से , सूर्य सायन धनु राशि में 26:10 पर , बुध विशाखा नक्षत्र में 18:27 पर , द्विपुष्कर योग 09:53 से 21:49 तक , श्री सहस्रार्जुन जयंती ( कार्तिक शुक्ल पक्ष सप्तमी ) , संत श्री जलाराम बापा जयंती ( कार्तिक शुक्ल पक्ष सप्तमी ) , नायक श्री यदुनाथ सिंह जयन्ती ( परमवीर चक्र सम्मानित ) , श्री नरेशचंद्र सिंह जयन्ती , श्रीमती आनंदीबेन पटेल जन्म दिवस , भौतिक वैज्ञानिक श्री चंद्रशेखर वेंकट रमन स्मृति दिवस , विश्व टेलीविजन दिवस , विश्व मत्स्य दिवस।

  • शक सम्वत- 1942
  • विक्रम सम्वत- 2077
  • मास- कार्तिक
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- सप्तमी-21:50 तक
  • पश्चात- अष्टमी
  • नक्षत्र- श्रवण-09:53 तक
  • पश्चात- धनिष्ठा
  • करण- गर-09:35 तक
  • पश्चात- वणिज
  • योग- ध्रुव-30:00 तक
  • पश्चात- व्याघात
  • सूर्योदय- 06:48
  • सूर्यास्त- 17:25
  • चन्द्रोदय- 12:33
  • चन्द्रराशि- मकर-22:26 तक
  • पश्चात- कुम्भ
  • सूर्यायण- दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:45 से 12:28
  • राहुकाल- 09:27 से 10:47
  • ऋतु- हेमन्त
  • दिशाशूल- पूर्व

कल रविवार को कार्तिक सुदी अष्टमी 22:53 तक पश्चात् नवमी शुरु , श्री दुर्गाष्टमी , श्री अशोकाष्टमी , श्री गोपाष्टमी ( गो-पूजा एवं शृंगार , यवन्नादि दान , गो संवर्धन सप्ताह समाप्त ) , विघ्नकारक भद्रा 10:19 तक , पंचक जारी , शक मार्गशीर्ष माह प्रारम्भ , शुक्र स्वाति नक्षत्र में 10:32 पर , मेला पुष्कर प्रारम्भ ( अजमेर ) वीरांगना झलकारी जी जयन्ती , श्री मुलायम सिंह यादव जयन्ती, शहीद श्री लक्ष्मण नायक जयन्ती, श्री रामनरेश यादव स्मृति दिवस व श्री दुर्गादास राठौड़ पुण्य दिवस।

  • आचार्य कमलेश कुमार पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments