Monday, November 25, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ चलेगा अभियान, दोषियों की...

अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ चलेगा अभियान, दोषियों की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ। यूपी में जहरीली शराब से लगातार हो रही मौत की घटनाओं के मद्देनजर यूपी सरकार अब प्रदेशभर में अवैध शराब निर्माता और बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसने जा रही है। इसके लिए यूपी की योगी सरकार ने आबकारी विभाग की टीम गठित कर प्रत्येक जिले में 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। शराब के अवैध कारोबारों को समूल नष्ट करने और शराब के अवैध कारोबिरियों की सम्पत्ति कुर्क की जाएगी।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि सर्दी के मौसम में अवांछित लोग अनियमित ढंग से कच्ची शराब को घरों में बनाने का कार्य करते हैं, जिसे प्रभावी रूप से रोका जाना आवश्यक है। इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी रूप में अवैध और कच्ची शराब का निर्माण व बिक्री न हो सके।

भूसरेड्डी ने बताया कि इस संबंध में समस्त ज़िलों में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए आबकारी विभाग की टीम को जिला स्तर पर आवश्यकतानुसार पुलिस विभाग भी सहयोग करेगा जिससे प्रत्येक दशा में अवैध कच्ची शराब का निर्माण, बिक्री एवं उसके परिवहन पर प्रभावी रोक लगायी जा सके।

अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि जिलाधिकारी के माध्यम से पुलिस, प्रशासन एवं आबकारी की संयुक्त टीमों का गठन कराया जाए और आवश्यकतानुसार प्रवर्तन इकाईयों द्वारा इन टीमों को सहयोग प्रदान किया जाए। ये टीमें अवैध शराब एवं नारकोटिक्स के कुख्यात अड्डों पर निरन्तर छापेमारी कर अवैध कारोबार को समूल नष्ट करें तथा पकड़े गये आरोपियों पर आईपीसी सहित अन्य अधिनियमों की कठोरतम धाराओं में कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके साथ ही आरोपी पाए गए व्यक्तियों की संपत्ति भी कुर्क की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments