आगरा। बाह क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो दुल्हनों ने शादी रचाने के बाद सुहागरात से पहले ही घर से चंपत हो गईं। इतना ही नहीं अपने साथ नकदी और सोने-चांदी के आभूषण भी साथ ले गई। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बाह क्षेत्र के फरैरा गांव के सगे भाइयों की शादी एक व्यक्ति ने गुरुवार को सोनभद्र जिले के पकराहत गांव की सगी बहनों से कराई थी। शुक्रवार को सुहागरात से पहले शौच के बहाने दोनों दुल्हनें नकदी और जेवर लेकर चंपत हो गई। इस घटना से अवाक रह गए पीड़ित परिवार बिचौलिया और दोनों युवतियों की तलाश में लगा है।
पीड़ित परिवार के मुताबिक आगरा के दयालबाग निवासी एक व्यक्ति ने फरैरा गांव के सगे भाइयों का रिश्ता गांव पकराहत, नौदिहा (सोनभद्र) की रहने वाले सगी बहनों से तय कराया था। फरैरा में युवतियों को लाकर दिखाने के बाद गुरुवार को ही झटपट ब्याह करा दिया गया।
शुक्रवार की रात जब परिजन और रिश्तेदार शादी के आराम की मुद्रा में थे तभी दोनों दुल्हनें शौच के बहाने अपनी सास के साथ घर से निकलीं। रास्ते में पहले से ही एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी, जिसमें बैठकर दोनों फरार हो गईं। सास ने घर आकर घटना की जानकारी दी तो परिजनों के होश उड़ गए। गांव के लोगों को पता चला तो वे भी हैरान रह गए।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि दोनों दुल्हनें घर में रखे 50 हजार रुपये, मंगलसूत्र और सोने की अंगूठियां, चांदी की पाजेब ले गई हैं। पीड़ित ने थाने में शिकायत करने की बात कही है। जबकि बाह थाना प्रभारी बीआर दीक्षित इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं।