Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी के मुख्यमंत्री को फिर मिली जान से मारने की धमकी, डायल...

यूपी के मुख्यमंत्री को फिर मिली जान से मारने की धमकी, डायल 112 पर आया मैसेज

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार एक नाबालिग ने डायल 112 पर मैसेज किया जिसमें योगी को धमकी देते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इस तरह की सूचना मिलने के बार पुलिस हरकत में आ गई और मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। कुछ समय में ही गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । उसके पास मोबाइल और सिम बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया।

आपको बता दें कि इससे पहले भी 21 मई को सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी भी यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में एक वॉट्सएप मैसेज के जरिए मिली थी। मैसेज में लिखा है कि ‘सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं। वह (एक खास समुदाय का नाम लिखा) की जान का दुश्मन है।’

आरोपी कमरान को पुलिस ने धमकी भरे मैसेज मिलने के चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी कामरान की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस की सोशल मीडिया हेल्प डेस्क को एक और धमकी मिली थी। इस मैसेज में मुंबई से गिरफ्तार किए गए कामरान को छोड़ने और ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है।

यूपी एटीएस ने इसकी जानकारी महाराष्ट्र एटीएस के साथ साझा की। इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस ने जानकारी के बाद 20 साल के फैसल को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के मुताबिक यह दारुसलम कॉलोनी, मदीना चौक, नासिक का रहने वाला था।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस तरह की दो बार धमकी मिल चुकी है। इसी तरह मैसेज के जरिए सीएम को जान से मारने और उन्हें अपशब्द का प्रयोग करने के केस समाने आए थे। इसमें पुलिस ने पहले भी एक बार महाराष्ट्र से ही एक आरोपी को गिरफ़्तार किया था। जबकि दूसरा आरोपी यूपी का रही रहने वाला था। पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments