Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedदुनिया के टॉप-10 बिजनेसमैन की लिस्ट में फिर शामिल हुए मुकेश अंबानी

दुनिया के टॉप-10 बिजनेसमैन की लिस्ट में फिर शामिल हुए मुकेश अंबानी

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी अब दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में टॉप-10 में एक बार फिर शामिल हो गए है। शनिवार को वह इस लिस्ट से बाहर होकर 12वें स्थान पर पहुंच गए थे। फोब्र्स की रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार सोमवार दोपहर मुकेश अंबानी अब 74.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 9वें स्थान पर थे। लिस्ट में सबसे ऊपर अमेजन के ओनर जेफ बेजोस 181.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप पर हैं।

10वें स्थान पर सर्गी ब्रिन हैं। आठवें स्थान पर लैरी एलिशन और सातवें पर लैरी पेज हैं। वॉरे बफेट छठे और मार्क जुकरबर्ग पांचवें स्थान पर हैं। अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस पहले स्थान पर काबिज हैं। दूसरे पर बर्नार्ड एंड फैमिली है। तीसरे पर बिलगेट्स काबिज हैं। टॉप-10 की लिस्ट में ज्यादातर अमेरिकी बिजनेसमैन हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 3.31 % की तेजी की बदौलत अंबानी की नेटवर्थ में आज 2.5 अरब डॉलर का उछाल आया है। दोपहर बाद जब अमेरिकी बाजार खुलेंगे तो इस लिस्ट में अभी और उलटफेर देखने को मिल सकता है। फिलहाल अंबानी की अब टॉप-10 की लिस्ट में वापसी हो गई है।

फोब्र्स रियल-टाइम बिलियनेयर लिस्ट

रैंकिंग रईस नेटवर्थ
1 जेफ बेजोस 181.4 अरब डॉलर
2 बर्नार्ड अर्नाट एंड फैमिली 140.5 अरब डॉलर
3 बिलगेट्स 118.4 अरब डॉलर
4 एलन मस्क 104.5 अरब डॉलर
5 मार्क जुकरबर्ग 99.1 अरब डॉलर
6 वॉरेन बफेट 85.9 अरब डॉलर
7 लैरी पेज 76.7 अरब डॉलर
8 लैरी एलिशन 75.2 अरब डॉलर
9 मुकेश अंबानी 74.8 अरब डॉलर
10 अमानिको 74.6 अरब डॉलर
स्रोत: फोब्र्स

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में 8 अगस्त को मुकेश अंबानी अमीर कारोबारी की रैंकिंग में चौथा स्थान मिला था। इसी साल 14 जुलाई को मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में छठवें नंबर पर पहुंचे थे। जबकि 23 जुलाई को वे दुनिया के पांचवे सबसे अमीर शख्स बन गए थे।

बाहर होने की वजह

बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। 16 सितंबर को कंपनी का शेयर 2,324.55 रुपए के भाव से ट्रेड कर रहा था, जबकि 20 नवंबर को 18 प्रतिशत फिसलकर 1,899.50 पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई में 45 दिनों में रिलायंस ग्रुप का मार्केट कैप भी 15.68 लाख करोड़ रुपए से 2.97 लाख करोड़ रुपए घटकर 12.71 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

बता दें कि फोब्र्स के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह इंडेक्स अपडेट होता है. जिन व्यक्तियों की संपत्ति किसी प्राइवेट कंपनी से संबंधित है, उनका नेटवर्थ दिन में एक बार अपडेट होता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments