Monday, April 21, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 25 नवम्बर 2020, बुधवार

आज का पञ्चांग: 25 नवम्बर 2020, बुधवार


आज बुधवार को कार्तिक सुदी एकादशी 29:12 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , हरिप्रबोधिनी / देवोत्थानी एकादशी व्रत ( स्मार्त /गृहस्थी ) , तुलसी विवाह प्रा. , ईख रस प्राशन , द्विदल दान , विघ्नकारक भद्रा 15:56 से 29:11 तक , पंचक जारी , भीष्म पंचक प्रारम्भ , मूल संज्ञक नक्षत्र 18:20 से , चातुर्मास व्रत – नियमादि समाप्त , श्री विष्णु त्रिरात्र समाप्त , हरिवासर 29:11 से , मतस्योत्सव प्रारम्भ (अलवर ) , श्री बिप्लब कुमार देब जन्म दिवस , श्री यशवंतराव बलवंतराव चह्वाण स्मृति दिवस , मेजर श्री रामास्वामी परमेस्वरन शहीदी दिवस ( परमवीर चक्र से सम्मानित ) , विश्व मांसाहार निषेध दिवस व विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस।

  • शक सम्वत- 1942
  • विक्रम सम्वत- 2077
  • मास- कार्तिक
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- एकादशी-29:12 तक
  • पश्चात- द्वादशी
  • नक्षत्र- उत्तरभाद्रपद-18:20 तक
  • पश्चात- रेवती
  • करण- वणिज-15:56 तक
  • पश्चात- विष्टि
  • योग- सिद्धि – पूर्णरात्रि
  • सूर्योदय- 06:52
  • सूर्यास्त- 17:24
  • चन्द्रोदय- 14:46
  • चन्द्रराशि- मीन-दिनरात
  • सूर्यायण- दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- कोई नहीं
  • राहुकाल- 12:08 से 13:27
  • ऋतु- हेमन्त
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बृहस्पतिवार को कार्तिक सुदी द्वादशी पूर्णरात्रि , हरिप्रबोधिनी / देवोत्थानी एकादशी व्रत ( वैष्णव /साधु – संन्यासी आदि ) , गरुड़ द्वादशी ( उड़ीसा ) , पंचक 21:20 तक , भीष्म पंचक जारी , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से , पंढरपुर यात्रा , मन्वादि , बुध पूर्व में 17:10 पर अस्त , हरिवासर 21:21 तक, मतस्योत्सव पूर्ण (अलवर ) , मेला श्री खाटूश्यामजी ( राज.), कविकुल गुरू श्री कालिदास जयन्ती ( कन्फर्म नहीं ) , श्री बीरेन मित्रा जयन्ती , वैज्ञानिक श्री यशपाल जयन्ती , राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (डॉ. वर्गीस कुरियन जयन्ती) , राष्ट्रीय विधि / कानून / लॉ / संविधान दिवस , राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस नवम्बर माह के चौथे रविवार को व विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस।

  • आचार्य कमलेश कुमार पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments