Tuesday, November 26, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 28 नवम्बर 2020, शनिवार

आज का पञ्चांग: 28 नवम्बर 2020, शनिवार

आज शनिवार को कार्तिक सुदी त्रयोदशी 10:23 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , श्री वैकुण्ठ चतुर्दशी व्रत (निशीथ का व्यापिनी चतुर्दशी में ), सर्वदोषनाशक रवि योग 27:19 तक ,भीष्म पंचक जारी , राधावल्लभ पाटोत्सव , भरणी दीपम् (द.भा.), अरूणोदय काल में मणिकर्णिका घाट पर स्नान, नर्मदेश्वर शिवलिंग को तुलसीपत्र समर्पण, जैन दिवाकर चौथ जयन्ती व महात्मा ज्योतिबा फुले पुण्य /स्मृति दिवस।

  • शक सम्वत- 1942
  • विक्रम सम्वत- 2077
  • मास- कार्तिक
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- त्रयोदशी-10:23 तक
  • पश्चात- चतुर्दशी
  • नक्षत्र- भरणी-27:19 तक
  • पश्चात- कृत्तिका
  • करण- तैतिल-10:23 तक
  • पश्चात- गर
  • योग- वरियान-09:20 तक
  • पश्चात- परिघ
  • सूर्योदय- 06:54
  • सूर्यास्त- 17:23
  • चन्द्रोदय- 16:15
  • चन्द्रराशि- मेष-दिनरात
  • सूर्यायण- दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:48 से 12:30
  • राहुकाल- 09:31 से 10:50
  • ऋतु- हेमन्त
  • दिशाशूल- पूर्व

कल रविवार को कार्तिक सुदी चतुर्दशी 12:49 तक पश्चात् पूर्णिमा शुरू , श्री सत्यनारायण व्रत , विघ्नकारक भद्रा 12:48 से 25:57 तक , कार्तिक व्रतोद्यापन , बड़ा ओसा (बिहार ) , भीष्मपंचक समाप्त (पंचांग भेद से कल भी समाप्ति ), कार्तिक स्वामी दर्शन , कृतिका दीपम् (द.भा. ), चौमासी चौदस ( जैन ), त्रिपुरोत्सव , कैप्टन श्री गुरबचन सिंह सलारिया जन्म दिवस (सम्मानित परमवीर चक्र), हरियाणा ग्रामीण शतप्रतिशत विद्युतीकरण दिवस (1970) व फिलीस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’।

  • आचार्य कमलेश कुमार पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments