Tuesday, November 26, 2024
Homeजुर्मपुलिस चौकी के सामने घी व्यापारी की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर...

पुलिस चौकी के सामने घी व्यापारी की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर हत्या का आरोप

नरेन्द्र सिंघल की रिपोर्ट
कोसीकलां।
शुक्रवार रात करीब दो बजे केडी मेडिकल पुलिस चौकी के सामने घी व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक व्यापारी के परिजनों ने पुलिस पर गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस इस घटना के पीछे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों का हाथ बता रही है। पुलिस ने व्यापारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की है। घटना को लेकर व्यापारी के परिजन और गांव के लोगों ने कोसी थाने पर जमकर हंगामा किया।

यूपी बॉर्डर पर स्थित हरियाणा के जमालगढ पुन्हाना निवासी घी व्यापारी नाजिर (27 वर्ष) पुत्र हकमुद्दीन रात को अपने एक साथी युवक के साथ सूमो गाड़ी से आगरा जा रहा था। तभी केडी मेडिकल पुलिस चौकी के सामने गाड़ी के सामने से घी व्यापारी नाजिर में गोली मार दी। गोली उसके कंथे पर लगी। जिसे पुलिस द्वारा केडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात करीब साढे तीन बजे इस मामले में पल्सर सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घी व्यापारी का साथी युवक पुलिस के कब्जे में है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान सीओ कोसीकलां भी मौजूद थे।

वहीं मृतक घी व्यापारी के परिजनों का कहना है कि केडीएम पुलिस चौकी के सामने बैरियर लगाकर घी व्यापारी की सूमो गाड़ी को रोका गया और पुलिस ने सामने से गोली का दी। जिससे पुलिस की गोली घी व्यापारी के कंथे पर लगी। पुलिस वाले घी व्यापारी को केडी मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि घी व्यापारी के साथी को पुलिस ने घटना के समय से ही पकड़ रखा है।

आक्रोशित परिजनों और गांववासियों ने कोसी थाने का किया घेराव

घी व्यापारी की हत्या से आक्रोशित परिजनों के साथ गांव वासियों ने कोसीकलां थाने का घेराव किया और रोष व्यक्त किया। मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण श्रीश चन्द्र ने परिजनों को आश्वासन दिया कि घी व्यापारी को मारने वालों को सजा मिलेगी। पुलिस वाले हैं तो उन्हें सस्पेंड किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ ही मृतक व्यापारी के साथी युवक से पुलिस ने परिजनों को मिलने दिया। साथी युवक ने आधी रात को हुए पूरा वाकया परिजनों को बताया। जिसमें युवक ने बताया कि पुलिस ने गोली मारकर घी व्यापारी की हत्या कर दी है।

घी व्यापारी से पुलिस लेती थी महीनादारी

मृतक घी व्यापारी के परिजन ने बताया कि चंद पैसों की खातिर पुलिस ने युवक को मार डाला है। पुलिस घी व्यापारी से हजार-पांच सौ रुपए महीनादारी लेती थी। हो सकता है कि इस बार घी व्यापारी नाजिर ने महीनादारी न दी हो इस पर पुलिस ने पुलिस चौकी के सामने उसकी गाडी रोककर सामने से गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी का है ये कहना

एसपी ग्रामीण श्रीश चन्द्र ने नियो न्यूज को बताया कि रात को पुन्हाना निवासी एक व्यक्ति अपने साथी के साथ आगरा की ओर जा रहा था। तभी घी व्यापारी की सूमो गाड़ी का कोटवन पुलिस चौकी के पास से पीछे कर रहे पल्सर बाइक पर सवार बदमाशों ने केडी मेडिकल के पास गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।अज्ञात बदमााशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments