Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़राष्ट्रीय लोक अदालत 12 दिसंबर को, होगा इन केसों का निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत 12 दिसंबर को, होगा इन केसों का निस्तारण


मथुरा। मथुरा कोर्ट में 12 दिसंबर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी प्रकार के केसों जैसे आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत एवं जल बिल विवाद, सर्विस में वेतन संबंधित विवाद एवं सेवानिवृत्तिक लाभों से संबंधित विवाद, राजस्व वाद, उपभोक्ता फोरम वाद, सिविल वाद, किराया, सुखाधिकार, विशिष्ट अनुतोष आदि का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर अपने-अपने न्यायालयों में किया जाना है।


यह ओक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश साधना रानी ठाकुर के निर्देश पर आयोजित की जाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षा श्री ने बताया कि मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के निस्तारण हेतु विचार-विमर्श हेतु परीक्षण गोष्ठियों का आयोजन दिनांक 7.12.2020 से 11.12.2020 तक प्रतिदिन मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर ट्रिब्यूनल, फैज ए आम कॉलेज, बसंतर पार्क, सिविल लाइंस मथुरा में सायँ 4:30 बजे से श्री आरडी सिंह, पीठासीन अधिकारी, मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर ट्रिब्यूनल, मथुरा की अध्यक्षता में किया जाएगा।
उन्होंने सभी अधिवक्तागण बैंक व बीमा कंपनियों के अधिकारीगण, पक्षकारगण से अपील की है कि वे उपरोक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण कराए जाने में सहयोग प्रदान करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments