Sunday, April 20, 2025
Homeजुर्मपीड़िता के परिजनों पर पुलिस का पहरा, हर आने-जाने पर पुलिस की...

पीड़िता के परिजनों पर पुलिस का पहरा, हर आने-जाने पर पुलिस की पैनी नजर

अरुण यादव की रिपोर्ट
वृंदावन।
रमणरेती पुलिस चौकी के समीप के गांव में आठ साल की बालिका के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या के बाद पुलिस प्रशासन ने पीड़िता के घर पर सख्त पहरा लगा दिया है। दिनरात पीड़िता के घर के बाहर पुलिसबल तैनात कर दिया है और परिजनों से मिलने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं खुफिया एजेंसी भी पीड़िता के घर पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं।


अनुसूचित जाति की आठ वर्षीय बालिका के साथ दुराचार के बाद हत्या के मामले में पुलिस हाथरस कांड से सीख लेते हुए किसी तरह की ढिलाई नहीें बरतना चाहती है। घटना के बाद 26 नवंबर से ही पुलिस प्रशासन ने पीड़िता के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराई है। पीड़िता के घर पर एक दरोगा, पांच सिपाही तैनात किए हैं। इनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हंै। पुलिस के सख्त पहरे के बीच पीड़िता के परिजन अपने घर में रह रहे हैं। काबिलेगौर बात यह है कि पुलिस न सिर्फ सुरक्षा कर रही है बल्कि पीड़िता के परिवारजनों से मिलने के लिए आने वालों पर भी नजर बनाए हैं।


कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार का कहना है कि घटना के बाद से ही पीड़िता के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। एक दरोगा और पांच सिपाही दिनरात के लिए तैनात किए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments