Monday, April 21, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 01 दिसम्बर 2020, मंगलवार

आज का पञ्चांग: 01 दिसम्बर 2020, मंगलवार

आज मंगलवार को मार्गशीर्ष बदी प्रतिपदा 16:54 तक पश्चात् द्वितीया शुरु , मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष प्रारम्भ , दिसम्बर माह प्रारम्भ , मृगछोड़ी स्नान प्रारम्भ , मार्गशीर्ष मासीय व्रत – यम – नियमादि प्रारम्भ , अशून्य शयन द्वितीया व्रत , द्विपुष्कर योग 16:53 से सूर्योदय तक , श्री काका कालेलकर जयन्ती , मेजर श्री शैतान सिंह ( लब्ध परमवीर चक्र ) जयन्ती , सीमा सुरक्षा बल (इरा) स्थापना दिवस (1965 ) , नागालैंड स्थापना दिवस , विश्व एड्स जागरुकता दिवस (हऌड) व भारतीय नौसेना सप्ताह (01 से 07 दिसम्बर तक )।

  • शक सम्वत- 1942
  • विक्रम सम्वत- 2077
  • मास- मार्गशीर्ष
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- प्रतिपदा-16:54 तक
  • पश्चात- द्वितीया
  • नक्षत्र- रोहिणी-08:30 तक
  • पश्चात- मृगशिरा
  • करण- कौलव-16:54 तक
  • पश्चात- तैतिल
  • योग- सिद्ध-11:06 तक
  • पश्चात- साध्य
  • सूर्योदय- 06:56
  • सूर्यास्त- 17:23
  • चन्द्रोदय- 18:08
  • चन्द्रराशि- वृषभ-21:37 तक
  • पश्चात- मिथुन
  • सूर्यायण- दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:49 से 12:31
  • राहुकाल- 14:47 से 16:05
  • ऋतु- हेमन्त
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बुधवार को मार्गशीर्ष बदी द्वितीया 18:24 तक पश्चात् तृतीया शुरु , सूर्य ज्येष्ठा नक्षत्र में 18:32 पर , विघ्नकारक भद्रा 30:55 से , शुक्र विशाखा नक्षत्र में 28:35 पर , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 10:38 तक , अब्दुल रहमान अंतुले स्मृति दिवस , राष्ट्रीय प्रदूषण नियन्त्रण दिवस , अन्तर्राष्ट्रीय दास प्रथा उन्मूलन दिवस व अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता दिवस ।

  • आचार्य कमलेश कुमार पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments