मथुरा। जनपद के 15 मतदान केन्द्रों पर विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक चुनाव अपने निर्धारित मंगलवार प्रात: आठ बजे से शुरु हो गए हैं। शांतिपूर्ण तरीके से 42 बूथों पर हो रहे चुनाव में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है। सभी बूथों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और आशाएं लगाई गई है। एसडीएम स्तर के अधिकारी बूथों पर नजर बनाए हुए हैं। मंगलवार दोपहर 12.30 बजे तक लगभग 14 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मथुरा शहर के जीआईसी इंटर कॉलेज सुभाष इंटर कॉलेज चंपा इंटर कॉलेज मथुरा ब्लॉक इत्यादि पर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। मथुरा में आगरा खंड स्नातक और शिक्षक के लिए हो रहे मतदान केन्द्रों पर चुनाव प्रक्रिया का ध्यान रखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया है। कोविड-19 की गाइड लाइन के पालन के लिए सभी मतदान केन्द्रों के गेटों पर ही डॉक्टर और आशाएं तैनात की गई है। मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के बाद ही मतदान के लिए अन्दर जाने दिया जा रहा है। मुंह पर मास्क न होने की स्थिति में मतदाताओं को मास्क लगाकर पुन: आने की हिदायत दी जा रही है।
विधान परिषद सदस्य स्नातक खण्ड के लिए हो रहे चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने डीजीसी पॉक्सो कोर्ट अलका उपमन्यु एडवोकेट पहुंची।
आपको बता दें कि पूरे जनपद में 41 बूथ और 15 मतदान केंद्रों पर चुनाव हो रहे है। इन चुनावों में करीब स्नातक खण्ड के 14478 मतदाता और शिक्षक खण्ड के करीब 3100 मतदाता हैं।
इन मतदान केन्द्र एवं बूथों पर हो रहा चुनाव
मथुरा शहर में जीआईसी इंटर कॉलेज, सुभाष इंटर कॉलेज, चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज और मथुरा ब्लॉक आदि हंैं। नगर निगम का वृंदावन जोन कार्यालय बूथ नंबर 74 हैं। कोसीकलां नगर पालिका कार्यालय, नगर पंचायत क्षेत्र कार्यालय,ब्लॉक स्तर पर बूथ बनाए गए हैं।