- ट्रक में बरामद हुई राशन के चावल की 463 बोरी
- सादाबाद से दिल्ली ले जाई जा रहा था राशन का चावल
राजेश डब्बू की रिपोर्ट
महावन। बड़े पैमाने पर सरकारी राशन के चावल की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है। एक ट्रक में निर्धनों को सरकार द्वारा सस्ते दामोें पर दिए जाने वाला चावल की 463 बोरी सादाबाद से दिल्ली ले जाई जा रही थी। खाद्य आपूर्ति विभाग ने कालाबाजारी करने वाले 6 लोगों को पुलिस को सौंप दिया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
महावन के खाद्य आपूर्ति विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि पड़ोसी जनपद हाथरस के सादाबाद से एक ट्रक द्वारा दिल्ली के लिए सरकारी राशन का चावल बड़ी मात्रा में कालीबाजारी के लिए ले जाया जा रहा है। इस पर खाद्य आपूर्ति अधिकारी द्वारा अपनी टीम के साथ सादाबाद रोड पर चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान एक ट्रक सामने आया, जिसमें सरकारी राशन का चावल लगभग 463 कट्टे मिले। विभाग ने अपनी जांच प्रारंभ की गई तो पता चला कि वह सरकारी चावल है जो कि सादाबाद से दिल्ली कालाबाजारी के लिए ले जा रहा था।
जांच करने के बाद खाद्य आपूर्ति निरीक्षक महावन गौरव माहेश्वरी द्वारा थाना राया में 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है और चालव की बोरियों से भरे ट्रक और कालाबाजारी करने वाले छह लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया।