Monday, April 21, 2025
Homeजुर्मअनबन होने पर प्रेमी ने महिला की गोली मारकर की थी हत्या,षड़यंत्र...

अनबन होने पर प्रेमी ने महिला की गोली मारकर की थी हत्या,षड़यंत्र में शामिल सहेली गिरफ्तार


राजेश डब्बू की रिपोट
महावन।
दिनदहाड़े गोली मारकर कर महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। महिला से अनबन होने पर प्रेमी ने महिला को सहेली और उसके पति के द्वारा घर से रोड पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी। महिला की हत्या में शामिल मृतका की सहेली और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस द्वारा मुख्य हत्यारोपी और उसके साथी की तलाश जारी है।


महावन पुलिस ने मृतक महिला शीला (30 वर्ष) की हत्या के मामले में बुधवार को उसे घर से बाजार के बहाने ले जाने वाली सहेली प्रेमलता और उसके पति चन्द्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस मुख्य हत्यारोपी किशन और उसके दोस्त की तलाश में लगी है। मृतका की सहेली ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि किशन का शीला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ ही दिन पहले किशन और शीला के बीच अनबन हो गई। मंगलवार को किशन ने प्रेमलता के घर पहुंचा और शीला को घर से लाने के लिए कहा। इसके लिए किशन ने प्रेमलता के पति को पांच सौ रुपए देने की भी बात कहीं थी। इस पर प्रेमलता शीला को बाजार चलने के बहाने घर से ले आई। तभी रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार किशन महिला को अपने साथ कुछ ही दूरी पर ले गया और गोली मारकर हत्या कर दी। किशन और उसका साथी दोस्त मौके से फरार हो गए थे।


ज्ञात हो कि इस मामले में मृतका शीला की सास ने घटना की रिपोर्ट महावन थाने में दर्ज कराई थी। सास ने मृतका की सहेली प्रेमलता और उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया था।

एसपी ग्रामीण श्रीश चन्द्र ने बताया कि महिला शीला की हत्या का खुलासा हो गया है। हत्या में शामिल पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य हत्यारोपी किशन की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments