Tuesday, April 22, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सीएस कर्णन गिरफ्तार, जजों के खिलाफ टिप्पणी का...

हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सीएस कर्णन गिरफ्तार, जजों के खिलाफ टिप्पणी का है आरोप


चेन्नई। कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सीएस कर्णन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बीते माह तमिलनाडु बार काउंसिल की तरफ से मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस याचिका में रिटायर्ड जज सीएस कर्णन के खिलाफ न्यायाधीशों की पत्नियों, महिला वकीलों और अदालत की महिला स्टाफ के साथ दुव्र्यव्यवहार के आरोप लगाए थे। कर्णन पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने महिलाओं को बलात्कार की धमकियां दी हैं और यौन टिप्पणियां की हैं।

गत 27 अक्टूबर चेन्नई पुलिस के साइबर सेल शाखा में मद्रास हाईकोर्ट के वकील ने शिकायत दर्ज कराई थी। वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस शिकायत के बाद मद्रास हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकीलों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद ए बोबड़े को लिखा था। इस पत्र में वकीलों ने उस वीडियो का जिक्र किया था, जिसमें कर्णन महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं, न्यायिक अधिकारियों और जजों की पत्नियों को यौन हिंसा की धमकी दे रहे हैं। इस वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि कर्णन सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों पर कोर्ट की महिला स्टाफ के साथ यौन हिंसा के आरोप लगा रहे हैं।

हमेशा विवादों में बने रहने वाले कर्णन के कथित वीडियो वायरल हुए हैं। इन वीडियो में कर्णन महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं। याचिका में इस वीडियो को सजा के लिए सबूत के तौर पर मानने के लिए कहा था। बार काउंसिल के मुताबिक, कर्णन न्याय व्यवस्था के लिए खतरा बन गए हैं। खास बात है कि कर्णन जज रहते हुए भी जेल की सजा काट चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments