Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़पीएफआई के अध्यक्ष अब्दुल सलाम के ठिकानों पर ईडी का छापा

पीएफआई के अध्यक्ष अब्दुल सलाम के ठिकानों पर ईडी का छापा


नई दिल्ली। केरल में पीएफआई अध्यक्ष अब्दुल सलाम के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह छापेमारी की है। ईडी ने यह कार्रवाई धनशोधन केस के एक सिलसिले में की है। केरल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) अध्यक्ष ओ एम अब्दुल सलाम और उसके राष्ट्रीय सचिव नसरुद्दीन एलामारन के परिसरों ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया।


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के मलप्पुरम और तिरुवनंतपुरम जिलों में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है।

ऐसा माना जा रहा है कि केरल स्थित पीएफआई से जुड़े कुछ अन्य परिसरों पर भी छापे मारे जा रहे हैं, लेकिन अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। केंद्रीय जांच एजेंसी देश में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों को भड़काने के आरोपों के संबंध में पीएफआई के खिलाफ जांच कर रही है। इससे पहले, उसने केरल राज्य विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ सहायक सलाम का बयान भी दर्ज किया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments