Monday, April 21, 2025
Homeजुर्मनाबालिग बालिका से छेड़खानी के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार

नाबालिग बालिका से छेड़खानी के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार

वृन्दावन। बाँकेबिहारी पुलिस चौकी क्षेत्र में दुकान पर सामान लेने आई बालिका के साथ की गई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।


मंगलवार की शाम को दुकान पर सामान लेने आई 13 वर्षीय बालिका के साथ दुकानदार द्वारा छेड़छाड़ की गई थी। पीड़ित किशोरी द्वारा घटना से परिजनों को अवगत कराए जाने के बाद किशोरी की मां द्वारा दुकानदार पदम् शर्मा उर्फ डब्बू निवासी गोविंद बाग के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से तलाश में जुटी पुलिस ने नामजद आरोपी को गुरुवार को अटल्ला चुंगी से गिरफ्तार कर लिया हैं।


कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि आरोपी दुकानदार के खिलाफ धारा 354 (क), पोक्सो एक्ट एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसे गुरुवार दोपहर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments