Monday, April 21, 2025
Homeजुर्मऑन लाइन ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफास, 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार

ऑन लाइन ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफास, 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार

गोवर्धन। पुलिस ने ऑन लाइन ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफास किया है। इस गैंग के 5 शातिर बदमाशों को देवसेरस गांव के कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से ऑन लाइन ठगी में प्रयुक्त 5 मोबाइल, 4 तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।


पकडे़े गए शातिर बदमाश राहुल उर्फ गांधी, साजिद उर्फ खली, शमीम उर्फ शकील, जुनैद और अजरु हैं। ये सभी बदमाश गोवर्धन थाना क्षेत्र के देवसेरस गांव के रहने वाले हैं। इसमें से गैंग का सक्रीय सदस्य अजरु पुत्र नसरु पर 11 मुकदमे गोवर्धन थाने में ही दर्ज है।

एसपी ग्रामीण श्रीश् चन्द्र ने बताया कि इस गैंग ने बीत दिनों दो दिसंबर को गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव देवसेरस निवासी महेश चन्द और चार दिसंबर को मथुरा के महेन्द्र नगर निवासी महेन्द्र सिंह के साथ ऑन लाइन ठगी कर हजारों का चूना लगाया था। इस मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ठगी करने वालों की तलाश की गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments