Monday, April 21, 2025
Homeजुर्मपीएनबी के ब्रांच मैनेजर की दूसरी पत्नी की गोली मारकर हत्या, मैनेजर...

पीएनबी के ब्रांच मैनेजर की दूसरी पत्नी की गोली मारकर हत्या, मैनेजर पर हत्या का आरोप

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद की रमेश नगर (बैंक कॉलोनी) में पंजाब नेशनल बैक के शाखा प्रबंधक की दूसरी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि पुत्र ने बामुश्किल अपनी जान बचाई। मृतका के पुत्र ने पिता और सौतेले भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कराई है।


रमेश नगर (बैंक कॉलोनी) निवासी आशाराम दूसरी पत्नी विनीता (45) और दो पुत्र सुमित और अंकित के साथ रहते हैं। आशाराम फिरोजाबाद स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। उनकी पहली पत्नी की 25 वर्ष पहले मौत हो गई थी। विनीता के पुत्र अंकित का कहना है कि शनिवार रात 11 बजे पिता (आशाराम) और मां (विनीता) में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। शोरगुल सुनकर वह भी उनके कमरे में आ गया। तभी पिता ने दूसरे कमरे में सो रहे सुमित भैया (आशाराम की पहली पत्नी का पुत्र) को आवाज दी।

बेटे ने कमरे में छिपकर बचाई जान

आरोप है कि सुमित हाथ में तमंचा लेकर कमरे में आया और उस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। वह किसी तरह जान बचाकर घर की दूसरी मंजिल पर कमरे में जाकर छिप गया। भाई सुमित और पिता आशाराम ने मिलकर उसकी मां विनीता (45) की गोली मारकर हत्या कर दी और मुख्य गेट का ताला लगाकर फरार हो गए। अंकित ने एसएसपी कार्यालय को फोन कर घटना की जानकारी दी। रात पौने 12 बजे एसएसपी अजय कुमार फोर्स के साथ पहुंचे। दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर पुलिस घर के अंदर घुसी। कमरे में विनीता का खून से लथपथ शव पड़ा था।


बेटे अंकित की तहरीर पर पुलिस ने उसके सौतेले भाई सुमित और पिता बैंक प्रबंधक आशाराम के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी अजय कुमार का कहना है हत्या के पीछे कारण परिवारिक कलह है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments