लखनऊ। मथुरा जनपद के कोसी क्षेत्र के सीओ जगदीश कालीरमन सहित छह क्षेत्राधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें मुजफ्फरनगर से सीओ राम मोहन शर्मा को मथुरा भेजा गया है।
मथुरा से सीओ जगदीश कालीरमन सहित 6 सीओ के हुए टांसफर
- Advertisment -