मथुरा। बिरला मंदिर के समीप यमुना खादर क्षेत्र में एक युवती का शव यमुना में मिला है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
गोविन्द नगर थाना पुलिस के मुताबिक मृतक युवती की उम्र करीब 25 वर्ष होगी। जिसने नारंगी रंग का सूट और काले रंग की पजामी पहनी है। शव करीब तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने युवती के शव की पहचान स्थानीय लोगों से करने का प्रयास किया। लेकिन पहचान नहीं हो सकी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।