मथुरा। श्रीकृष्ण जन्म स्थान के पूर्ण स्वामित्व के मामले की मथुरा न्यायालय में सुनवाई बृहस्पतिवार को फिर टल गई है। न्यायालय ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 7 जनवरी की डेट निर्धारित की है। सुनवाई टलने का कारण मथुरा न्यायालय की जिला जज साधना रानी ठाकुर के अवकाश पर होना बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि 26 सितंबर 2020 को श्रीकृष्ण जन्म स्थान के पूर्ण स्वामित्व को लेकर लखनऊ की अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री, प्रवेश कुमार रजोश मणि त्रिपाठी, तरुणेश कुमार शुक्ला, शिवाजी सिंह, त्रिपुरारी तिवारी की ओर से मथुरा कोर्ट में याचिका की गई थी। जिसमें 13.37 एकड़ जमीन के मालिकाना हक की बात कहीं गई थी। इस याचिका को निचली अदालत द्वारा खारिज कर दिए जाने के बाद जिला जज साधना रानी ठाकुर की अदालत में चुनौती दी गई थी।
18 नवंबर को हुई सुनवाई के दौरान पक्षकारों ने आवश्यक कागजातों की नकल दिलाने और जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था।