- पड़ौसी युवक और उसके साथी दस माह से कर रहे थे दुराचार
- स्कूल जाते समय करते थे किशोरी का पीछा
- युवकों की शिकायत करने पर भाई को मिली धमकी
- पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक मुख्य आरोपी को पकड़ा
मथुरा। जनपद में महिलाएं एवं बालिकाएं सुरक्षित नहीं है। लड़कियों पर हो रहे हत्याचार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाईवे थाना के एक कालोनी में एक नाबालिग लड़की से पड़ोस के ही पांच युवकों ने गैंग रेप किया है। युवकों ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। निर्धन परिवार की लड़की ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने गैंग रेप के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके एक साथी से पूछताछ की जा रही है।
हाई वे थाना क्षेत्र की एक कालोनी निवासी 16 वर्षीय लड़की निकट के स्कूल में कक्षा सात की छाता है। पीड़िता के भाई ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला 25 वर्षीय युवक ब्रजेश लोधी पहले उसका पीछा करने लगा। कई दिन बीत जाने के बाद उसे रास्ते में रोककर नौकरी का लालच दिया और उसे अपनी कार में बैठा लिया। लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाई हैं। स्कूल से घर लौटने पर लड़की ने घटना की जानकारी अपने बड़े भाई को दी। भाई ने आरोपी पड़ौसी युवक और उसके परिजनों से इस बात की शिकायत की। लेकिन इसके बावजूद युवक लड़की को सरेराह छेड़खानी करते रहे। एक पड़ौसी युवक के साथ उसके चार साथी भी लड़की को उसकी अश्लील वीडियो ओर फोटो वायरल की धमकी देकर उसके साथ दुराचार करते। पीड़िता के भाई ने बताया कि निर्धन परिवार से होने के कारण वह न्याय के लिए पुलिस शिकायत नहीं की न ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
दो दिन पहले पड़ौसी युवक और उसके साथियों से परेशान होकर नाबालिग लड़की ने घर पर ही फंदे से लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन परिजन ऐन वक्त पर मौके पर पहुंच गए और लड़की की जान बचा ली।
पीड़ित लड़की की हालत देख परिजन 9 दिसंबर को हाईवे थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष विनोद कुमार से शिकायत की। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर गैंग रेप और पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने गैंग रेप के मुख्य आरोपी पड़ौसी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके साथी को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है।
एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि थाना हाईवे क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी के साथ पड़़ौसी युवक जो कि उसके पहचान का है, वह और उसके साथी शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। किशोरी के साथ दुराचार भी किया है। घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मुख्य आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके एक साथी से पूछताछ की जा रही है।