बाजना। पिछले दस दिनों से लापता 12 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने कुछ घंटों में ही खोज निकाला और बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की इस तत्परता को देख परिजन के साथ-साथ कस्बावासी भी चकित है और कर रहे हैं शाबाश! बाजना पुलिस…
आपको बता दें कि थाना नौहझील के कस्बा बाजना मोहल्ला बड़ा बाजार निवासी संतोष पाठक का 12 वर्षीय लड़का मौनू 10 दिन पहले रविवार की शाम से घर से लापता हो गया था। बच्चे के परिजनों और मोहल्ला के लोग उसको मोहल्ले और आसपास के क्षेत्र में तलाश किया। लेकिन, बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा। आखिरकार थकहार कर बच्चे के पिता संतोष पाठक गुरुवार की सुबह नोहझील थाने पर गुमशुदगी की सूचना दी, जिसके बाद से पुलिस हरकत में आ गई और बच्चे की तलाश शुरू कर दी।
रात को कौलाहर बोर्डर पर गस्त कर लौट रहे। बाजना चौकी इंचार्ज को एनएल फार्म हाउस पर एक बच्चा संदिग्ध घूमता हुआ मिला पूछताछ करने पर बच्चे ने अपना नाम मोनू पुत्र संतोष पाठक निवासी बड़ा बाजार बाजना बताया। बाजना चौकी इंचार्ज विक्रांत कुमार ने बच्चे को बरामद कर लिया। परिवार को बाजना चौकी पर बुलाकर बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया गया। करीब 10 दिन से गायब बच्चे की मिलने की आस परिवार छोड़ चुका था।
बाजना चौकी इंचार्ज विक्रांत कुमार ने बताया कि परिवार ने थाने आकर बच्चे के गायब होने की सूचना दी थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटे में तलाश कर बच्चे को परिवार के सुपुर्द कर दिया है।