Monday, April 21, 2025
Homeजुर्मसैकड़ों वर्ष पुराने ब्रह्मांड बिहारी मंदिर से अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति चोरी

सैकड़ों वर्ष पुराने ब्रह्मांड बिहारी मंदिर से अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति चोरी

राजेश डब्बू की रिपोर्ट
महावन।
महावन थाना क्षेत्र के ब्रह्मांड घाट स्थित ब्रह्मांड बिहारी मंदिर को चोरों ने अपना निशाना है। चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा और ब्रह्मांड बिहारी की प्राचीन अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति चुरा ले गए। मंदिर से मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

यमुना तट पर सैकड़ों साल पुराने ब्रह्मांड घाट मंदिर से विराजमान ब्रह्मांड बिहारी महाराज की अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति गुरुवार की रात को चोरी हो गई। घटना की जानकारी तब हुई जब मंदिर के पुजारी रामशहरण दास प्रतिदिन की तरह शुक्रवार प्रात: ठाकुर ब्रह्माण्ड बिहारी को जगाने ओर उनकी पूजा सेवा करने के लिए आए। जब पुजारी ने मंदिर के बाहर लगे दो दरबाजों में ताले को टूटा देखा और गेट खुला देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पुजारी जब मंदिर के गर्भगृह में पहुंचा तो स्थान से ठाकुरजी की मूर्ति गायब थी। इस पर उसने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी। इससे प्रतीत होता है कि अज्ञात चोर गुरुवार की रात को मंदिर के बाहर और गर्भगृह में लगे दो तालों को तोड़ कर दाखिल हुए और प्राचीन बेशकीमती मूर्ति चोरी कर ले गए।

ब्रह्माण्ड घाट मंदिर के पुजारी रामशरण दास ने बताया कि यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है। इस मंदिर में विराजमान भगवान की मूर्ति अष्टधातु की करीब एक फुट की थी। जो कि बहुत प्राचीन थी। चोर मूर्ति के साथ गो सेवा के लिए मंदिर में रखे करीब 40 हजार रुपए भी चोरी कर ले गए।


एसपी ग्रामीण श्रीश्चन्द्र का कहना है कि मंदिर में हुई चोरी की घटना का अभियोग पंजीक्रत कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मंदिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments