Monday, April 21, 2025
Homeजुर्मशादी के बाद भी जारी था बहू का लव अफेयर, प्रेमी से...

शादी के बाद भी जारी था बहू का लव अफेयर, प्रेमी से मिलकर अपने ही घर में करा दी लाखों की चोरी


गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव सुराना में पांच दिन पहले हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। घर की बहू ने ही पूरे परिवार को चाय में नशीला गोली देकर पहले उन्हें बेहोश किया और फिर प्रेमी से चोरी करवा दी। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामना बरामद कर लिया है।

थानाप्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गत पांच दिसम्बर की रात को ब्रह़्म यादव के मकान में चोरी हुई थी। पीड़ित सचिन की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच शुरू की तो कई चौकाने वाली बात सामने आई। थानाप्रभारी ने बताया कि बह्रम यादव का मकान चारों और से पड़ौसियो के मकानों से घिरा है और उसमें दीवार फांदकर कोई आ ही नहीं सकता था।

उन्होंने बताया कि परिवार के सभी लोगों के मोबाइल सर्विलांस पर लगाए गए। सचिन की पत्नी शिवानी की एक मोबाइल नम्बर पर लगातार बात हो रही थी। जिस समय चोरी का समय बताया जा रहा था ,उससे दस मिनट पहले भी बात हुई थी। इसके बाद शिवानी से पूछताछ शुरू की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि शादी पहले एक युवक के साथ संबंध थे। मै उससे ही शादी करना चाहती थी ,लेकिन परिजनों ने सचिन के साथ कर दी। सचिन व शिवानी की शादी हुए एक साल हुआ है, लेकिन शिवानी अपने प्रेमी के साथ लगातार सम्पर्क में रही। शिवानी प्रेमी से ही शादी करना चाहती थी।

ऐसे बनाई चोरी योजना

बह्रम यादव की भांजी की शादी होने वाली थी। भात देने के लिए परिजनों ने नकदी व जेवरात घर पर ही रखे थे। शिवानी ने यह बात अपने प्रेमी रोहित पुत्र जगपाल निवासी गांव बलेनी जिला बागपत को बताई। इसके बाद चोरी की योजना बनाइ गई। पांच दिसम्बर की रात को शिवानी ने चाय में नीद की गोली मिला। जब सब लोग सो गए तो रोहित मकान के अंदर आ गया। इसके बाद शिवानी ने घर के अंदर रखे जेवरात व नकदी रोहित को दे दी।

चोरी दिखाने के लिए मकान की छत पर लगे दरवाजे की कुंडी तोड दी गई। छह दिसम्बर की सुबह को सबसे लेट शिवानी ही सो कर उठी थी ,जैसे कोई शक नहीं हो। अंदाजा लगाया गया कि बदमाशों मकान की छत के रास्ते से घर में दाखिल हुए और स्प्रे छिडक क़र चोरी की गई है।

गाजियाबाद सदर के सीओ महिपाल सिंह ने कहा कि वादी सचिन की पत्नी शिवानी व उसके प्रेमी रोहित पुत्र जगपाल निवासी गांव बलेनी जिला बागपत को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर लिया गया है। अब इस मामले की जांच की जा रही है ,उनके साथ और कोई तो नहीं था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments