Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़रिजर्व बैंक ने देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक पर लगाया 10...

रिजर्व बैंक ने देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली। भारतीय रिज़र्व बैंक ने प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एचडीएफसी बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बारे में जानकारी दी है। एचडीएफसी बैंक ने सब्सिडियरी जनरल लेजर में अनिवार्य न्यूनतम पूंजी बनाए रखने में विफल रहा, जिसके बाद एसजीएल बाउंस हो गया। आरबीआई की तरफ से एचडीएफसी बैंक को बीते 9 दिसंबर को यह आदेश हुआ और अगले दिन यानी 10 दिसंबर को इसका खुलासा हुआ है।

आरबीआई ने आदेश में क्या कहा?

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी नोटिफिकेशन में कहा कि एसजीएल के बाउंस के लिए एचडीएफसी पर 10 लाख रुपये का मॉनिटरी जुर्माना लगाया है। 19 नवंबर को बैंक के सीएसजीएल अकाउंट में कुछ सिक्योरिटीज में बैलेंस की कमी हो गई है। आरबीआई के इस आदेश के बाद एचडीएफसी बैंक के शेयर शुक्रवार को 1,384.05 रुपये पर कारोबार करते नजर आए।

क्या होता है एसजीएल

सब्सिडियरी जनरल लेजर एक तरह का डिमैट अकाउंट होता है, जिसमें बैंकों द्वारा सरकारी बॉन्ड रखा जाता है। जबकि, सीएसजीएल को बैंक की तरफ से खोला जाता है, जिसमें ग्राहकों की ओर से बैंक बॉन्ड रखते हैं। बॉन्ड से जुड़े लेनदेन फेल होने को ही कहा जाता है कि एसजीएल बाउंस हो गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments