मथुरा। रोडवेज बसों में यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। अब यात्री घर बैठे ऑन लाइन रोडवेज बसों में यात्रा के लिए सीट बुक कर सकेंगे। इतना ही नहीं रोडवेज बसों की भी जानकारी हो सकेगी। रोडवेज विभाग यात्रियों के लिए ऑन लाइन प्रक्रिया शुरु करने जा रहा है।
मथुरा डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश गुप्ता ने बताया है कि फिलहाल मथुरा से लखनऊ के लिए चल रही एसी रोडवेज बसों के लिए यह सेवा उपलब्ध की जा रही है। इसके बाद मथुरा से सभी लंबे रुट की रोडवेज बसों के लिए ऑन लाइन बुकिंग करने के साथ ही बसों के आने जाने का समय और उनकी वर्तमान लोकेशन भी यात्री अपने फोन पर घर बैठे ही पता लगा सकेंगे।
नरेश गुप्ता ने बताया कि ऑन लाइन रोडवेज सेवा र्बुंकग सुविधा को लोग हाथों हाथ ले रहे हैं। पिछले दो दिनोें मेंं 15 हजार रुपए की ऑनलाइन सेवा बुकिंग की जा चुकी है।