Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़संस्कृति रिदिम 20-20 का फाइनल मुकाबला आज

संस्कृति रिदिम 20-20 का फाइनल मुकाबला आज


आठ दिन में 40 छात्र-छात्राएं हुए चयनित


मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा फ्रेशर के स्वागत और प्रतिभा प्रदर्शन के लिए समर्पित रिदिम 20-20 का आयोजन लगातार चल रहा है। विभिन्न विभागों के द्वारा विभिन्न विषयों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों ने पिछले आठ दिनों के लगातार प्रदर्शन के बाद अपना नाम फाइनल के लिए दर्ज कराया है। निर्णायक मंडलों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित विद्यार्थियों को कल बुधवार को होने वाले फाइनल में अपनी प्रतिभाओं के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।

गत दिवस स्कूल आफ एजूकेशन के विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन और भाषण आदि प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। निर्णायक मंडल डा. रुबीना, डा. कीर्ति मिश्रा द्वारा बीएबीएड की छात्रा निमिषा को गायन और मिमिक्री, रिंकी को विभिन्न डांस फार्म, बीए मनोविज्ञान के छात्र हर्षवर्धन को गायन और गुब्बारा फुलाओ प्रतियोगिता, छात्रा मुस्कान चौधरी को भाषण प्रतियोगिता और चौइल फौजदार को कविता पाठ के लिए चयनित किया गया।

स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड कामर्स विभाग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, मोमबत्ती जलाओ प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर संस्कृति स्कूल आफ मैनेजमेंट के डीन सीपी वर्मा ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए मुकेश के गीत मधुर कंठ में में सुनाए। निर्णायक मंडल डा. सोनू शर्मा, डा. रुबीना शेहनाज व डा. पल्लवी श्रीवास्तव ने विशेष प्रदर्शन के आधार पर छात्रा कसक ने नृत्य, रिया दास गायन, अरुण सिंह गायन, राहुल शर्मा ने स्टोरी में, भानु म्यूजिकल चेयर में विजेता घोषित हुआ।

विभिन्न विभागों के चयनित विद्यार्थी कल होने वाले फाइनल में भाग लेंगे। पिछले आठ दिनों में हुए गायन, नृत्य एवं अन्य खेल प्रतियोगिताओं में कुल 40 बच्चे चयनित हुए हैं। ये चयनित विद्यार्थी फाइनल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments