मथुरा। फरवरी माह से वृंदावन कुंभ मेला संत समागम में देशभर से आने वाले श्रद्धालुआें के लिए मथुरा रोडवेज विभाग द्वारा 280 बसों का अतिरिक्त संचालन किया जाएगा। जाम की समस्या को देखते हुए बड़ी बसों के स्थान पर सिटी बसें चलाई जाएंगी। इस तरह के निर्देश शासन द्वारा विभाग को दिए गए हैं।
मथुरा डिपो के एआरएम नरेश गुप्ता ने बताया कि वृंदावन कुंभ संत समागम की तैयारियों रोडवेज विभाग द्वारा भी की जा रही हैं। इस एक माह के आयोजन में आने वाले लाखों श्रद्धालुआें को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में मथुरा-वृंदावन के बीच सिटी बसों का परिचालन की तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम करने के लिए शासन के द्वारा निर्देश दिए गए हैं।
इसी के चलते मथुरा रोडवेज विभाग के द्वारा 280 बसें वृंदावन के लिए लगाई जाएंगी। यहां पर जाम होने की वजह से बड़ी बसों के स्थान पर सिटी बसों का प्रबंध किया जा रहा है। बसें अलीगढ़ और आगरा से मंगाई जा रही है।