Tuesday, April 22, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़जीएलए के छात्रों को इंडोनेशिया के प्रोफेसर ने बताई कम्प्यूटेशनल इंटेलीजेंस की...

जीएलए के छात्रों को इंडोनेशिया के प्रोफेसर ने बताई कम्प्यूटेशनल इंटेलीजेंस की महत्ता


मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा के एकेडमिक कोलॉबोरेशन और इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन विभाग द्वारा इंजीनियरिंग छात्रों के लिए कम्प्यूटेशनल इंटेलीजेंस फॉर विसुलाइजेशन ऑफ द कोविड-19 मॉनिटरिंग एवं प्रोडक्शन विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। सेम्पोर्ना विश्वविद्यालय, जकार्ता इंडोनेशिया में कम्प्यूटर साइंस विभाग के प्रोफेसर डॉ. टेडी मैन्टोरो ने कम्प्यूटेशनल इंटेलीजेंस की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि कैसे हम इसके उपयोग से कोविड-19 एपिडेमिक के फैलाव को रोकने के लिए जानकारी एकत्रित कर सकते हैं।


डॉ. टेडी मैन्टोरो ने कहा कि कम्प्यूटेषनल इंटेलीजेंस के माध्यम से महामारी जैसी को फैलने से रोकने के लिए जानकारी एकत्रित कर सकते हैं और लोगों को भी आगाह कर सकते हैं। आर्टीफिशियल न्यूरल नेटवर्क और फजी लॉजिक मॉडल का उपयोग करते हुए कोविड 19 ग्रसित क्षेत्रों को मॉनीटर और चिन्ह्ति कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों के साथ रोजगार पर चर्चा करते हुए कहा कि इंजीनियरिंग क्षेत्र में ढे़रों अवसर मिल रहे हैं और आगे भी मिलेंगे, लेकिन मांग के अनुरूप छात्रों को तैयार रहना होगा।


जीएलए प्रगति पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विश्वविद्यालय नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। इससे छात्रों को रोजगारपरक बनने और उद्यमिता की ओर अग्रसर होने का पूर्ण लाभ मिल रहा है। एसोसिएट डीन एकेडमिक कोलॉबोरेशन प्रो. दिलीप कुमार षर्मा एवं इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार देवलिया ने प्रो. टेडी मैन्टोरो का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को उनके अनुभव और उनके द्वारा रिसर्च के क्षेत्र में दिए योगदान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन बीटेक ईसी के असिस्टेंट प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार ने किया और कार्यक्रम के अंत सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments