वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बना नया संसदीय कार्यालय एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बार वाराणसी की गुरुधाम कॉलोनी में स्थित पीएम मोदी के कार्यालय को किसी शरारती तत्त्व ने बिक्री के लिए ओएलएक्स पर बिक्री के लिए डाल दिया। ओएलएक्स पर बिक्री के विज्ञापन के बाद चर्चा तेज हो गयी कि आखिर पीएम का कार्यालय क्यों बेचा जा रहा है। किसी शरारती तत्त्व द्वारा ने इस कार्यालय कीमत क़रीब साढ़े सात करोड़ लगाई थी। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक ऑन लाइन वस्तुओं को खरीद और बेचने के लिए वेब साइट ओएलएक्स पर पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय बिक्री का विज्ञापन लक्ष्मीकांत ओझा नाम के यूजर की आईडी से शेयर किया गया है। जैसे ही यह मामला पुलिस के सामने आया तो इस मामले की जांच शुरु कर दी है और ओएलएक्स से एड को हटवा दिया है।
वाराणसी एसएसपी अमित कुमार पाठक ने बताया कि ओएलएक्स पर दिए गए विज्ञापन को तत्काल हटा लिया गया है और इस मामले की जांच कराई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति ने फोटो खींचकर ओएलएक्स पर डाली थी, वो भी गिरफ्तार किया जा चुका है।