अरुण यादव की रिपोर्ट
वृंदावन। अनाजमंडी क्षेत्र स्थित अपने घर से मायके जाने की कह गई महिला लापता हो गई। महिला के साथ उसका दो साल का पुत्र है। उसका पिछले दो दिन से कोई सुराग नहीं लग सका है। महिला की सास ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
कोतवाली पहुंची लापता महिला की सास रुक्मणी देवी ने बताया कि उसकी पुत्रवधु किशोरी अग्रवाल (26) पत्नी प्रदोश अग्रवाल शनिवार को दो वर्षीय पुत्र को लेकर मायके जाने की कहकर गई थी। बाद में जानकारी करने पर पता चला कि वह अपने मायके भी नहीं पहुंची है। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों और सगे संबंधियों से महिला का पता करने का प्रयास किया गया। लेकिन उसका पिछले दो दिनों से कहीं भी सुराग नहीं लगा। महिला पर तीन बेटियां भी है। महिला उन्हें घर पर ही छोड़ कर गई थी। बेटियां तीन, चार और पांच साल की हैं। पुलिस महिला की तलाश में जुटी है। इस मामले में पुलिस एक युवती सहित दो लोगों से पूछताछ भी कर रही है।