आगरा। आगरा में ताजमहल पर एक फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे जानेमाने अभिनेता अक्षय कुमार, धनुष और मशहूर अदाकारा सारा अली खान पहुंचे। ताजमहल पर तीनों कलाकारों ने शूटिंग की, जिसमें अक्षय कुमार शाहजहां के रूप में नजर आए। उनके तीन सीन रॉयल गेट, वाटर चैनल और रेड सैंड स्टोन प्लेटफार्म पर फिल्माए गए। शूटिंग के दौरान फिल्म कलाकारों की एक झलक पाने के लिए सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी। फिल्म कलाकारों से सैलिनियों की दूरी बनाने में सुरक्षा गार्डों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
अभिनेता धनुष का सबसे पहले सीन हुआ रिकॉर्ड
सोमवार सुबह शूटिंग में सबसे पहले अभिनेता धनुष का सीन रिकॉर्ड किया गया। अपने सीन के बाद धनुष ताजमहल के रॉयल गेट पर बने रेड सैंड स्टोन प्लेटफार्म पर लाल पत्थर की बेंच पर बैठे और इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया, जिसमें वह अपने एक हाथ को इस तरह से किए हैं, जैसे किसी की कमर में हाथ डाले बैठे हों। मास्क के कारण पर्यटक धनुष को तो नहीं पहचान सके, लेकिन अक्षय और सारा के लिए परेशान रहे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के परिवार अक्षय और सारा अली खान के साथ फोटो खिंचवाने के लिए न केवल ताजमहल, बल्कि होटल आईटीसी में भी पहुंच गए।
रॉयल गेट से प्रवेश किया बंद, पर्यटकों में मारामारी
ताजमहल में सुबह 9 बजे से शूटिंग के कारण रॉयल गेट के बाहर रस्सियां लगाकर आम पर्यटकों का प्रवेश रोक दिया गया। उन्हें निकास वाले छोटे दरवाजे से प्रवेश करने दिया गया। शूटिंग यूनिट ने शनिवार को ही पूरे पांच हजार टिकट बुक करा दिए थे, लेकिन रविवार को संस्कृति मंत्रालय की ओर से कैपिंग खोल देने से आम पर्यटक भी ताज में प्रवेश कर पाए। शूटिंग के दौरान अक्षय और सारा अली खान की एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस और सीआईएसएफ जवानों को भीड़ को काबू करना पड़ा।
पहला सीन-…मार ही डालोगे क्या?
अभिनेता अक्षय कुमार शाहजहां की वेशभूषा में पालकी पर सवार होकर फोरकोर्ट से रॉयल गेट के प्लेटफार्म पर पहुंचते हैं, जहां उनके हाथ में गुलाब का फूल है। इस सीन में उनके हाथ में तलवार फेंकी जाती है वह गुलाब का फूल छोड़कर तलवार पकड़ते हैं। तीन बार के री-टेक में यह सीन ओके हो पाया। दो बार तलवार गिरने पर अक्षय हंसते हुए बोले कि मार ही डालोगे क्या?
दूसरा सीन-…जैसे गधे के सिर से सींग
रॉयल गेट के सामने वाटर चैनल के पास अभिनेत्री सारा अली खान अमृता के किरदार में बोलीं कि ताज शाहजहां ने बनवाया, लेकिन इसे गायब करेंगे सज्जाद अली खान। यह ऐसे गायब होगा, जैसे गधे के सिर से सींग। अक्षय इस पर बोलते हैं कि एक शहंशाह ने हम गरीबों की मुहब्बत का उड़ाया है मजाक। ऐसा मैंने नहीं, बल्कि अमृता वाले शायर ने कहा था।
तीसरा सीन-ताजमहल कर दिया गायब
इस सीन में अक्षय कहते हैं कि ताजमहल को हम आपकी आंखों के सामने गायब कर देंगे और फिर इसे वापस ले आएंगे। रेड सैंड स्टोन प्लेटफार्म के नीचे अक्षय कुमार जय कन्हैया लाल बोलते ही ताजमहल गायब कर देते हैं।
अक्षय ने ट्विटर हैंडल पर लिखा-वाह! ताज
ताजमहल में आए अक्षय कुमार ने शूटिंग शुरू होने से पहले ही अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी किया, जिसमें वह गुलाब का फूल लेकर रॉयल गेट पर हैं और डांस कर रहे हैं। पीछे नीले आसमान पर बादलों के नीचे ताजमहल नजर आ रहा है। अक्षय कुमार ने इस पर लिखा है…वाह! ताज।
सारा ने इंस्टाग्राम पर की ताज की तारीफ
अभिनेत्री सारा अली खान दूसरी बार ताजमहल आईं हैं। इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार के शाहजहां वाले गेटअप का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि क्योंकि इससे ज्यादा अतरंगी नहीं मिल सकती। शाहजहां नहीं- मिस्टर कुमार।