आज शनिवार को मार्गशीर्ष सुदी द्वादशी 28:20 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , अखण्ड व्यञ्जन द्वादशी , दान द्वादशी (उड़ीसा ) , श्री श्याम बाबा द्वादशी , त्रिपुष्कर योग 10:35 से 28:19 तक , जोड़ मेला प्रारम्भ (पंजांब ) , शहीद उधमसिंह जयन्ती , डॉ॰ मुरलीधर देवीदास आमटे जयन्ती , श्री गोपी चन्द भार्गव स्मृति दिवस , श्री शंकरदयाल शर्मा स्मृति दिवस व विश्व मुक्केबाजी दिवस।
शक सम्वत- 1942
विक्रम सम्वत- 2077
मास- मार्गशीर्ष
पक्ष- शुक्लपक्ष
तिथि- द्वादशी-28:20 तक
पश्चात- त्रयोदशी
नक्षत्र- भरणी-10:35 तक
पश्चात- कृत्तिका
करण- बव.-15:10 तक
पश्चात- बालव
योग- सिद्ध-15:23 तक
पश्चात- साध्य
सूर्योदय- 07:12
सूर्यास्त- 17:31
चन्द्रोदय- 14:48
चन्द्रराशि- मेष- 17:18 तक
पश्चात- वृषभ
सूर्यायण- उत्तरायन
गोल- दक्षिणगोल
अभिजित- 12:01 से 12:42
राहुकाल- 09:47 से 11:04
ऋतु- शिशिर
अवधि- सर्दियों का मौसम
दिशाशूल- पूर्व
कल रविवार को मार्गशीर्ष सुदी त्रयोदशी 30:22 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , प्रदोष व्रत , अनंग त्रयोदशी व्रत , सर्वदोषनाशक रवि योग 13:19 से , सौभाग्य सूचक रोहिणी व्रत ( जैन , कल सोमवार को श्रेष्ठ ) , जोड़ मेला जारी (पंजांब ) प्रख्यात कवि मिर्जा गालिब जयन्ती , अभिनेता सलमान खान जन्म दिवस , नित्यानंद स्वामी जयन्ती व लांस नायक अल्बर्ट एक्का जयन्ती (परमवीर चक्र सम्मानित)।
- आचार्य कमलेश पाण्डेय