मथुरा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने रविवार को सपा सरकार में सुर्खियों में रहे जवाहर बाग में योगी सरकार द्वारा कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंन पर्यावरण की गोद में लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहतर सुविधा देने के निर्दश दिए हैं। 153 एकड़ के जवाहर बाग में ब्रज तीर्थ विकास बोर्ड की देखरेख में 15 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
रविवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जवाहर बाग का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नागेंद्र प्रताप एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जवाहर बाग मथुरावासियों के लिए एक तोहफा है। 15 करोड़ की लागत से तैयार कराए गए जवाहर बाग में फलदार वृक्ष, ओपन थिएटर, जिम, वॉकिंग ट्रैक, साइकिलिंग ट्रैक आदि सुविधाएं मिलेंगी।
गौरतलब है कि जवाहर बाग के सौंदर्यीकरण का कार्य 15 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य के अंतर्गत जवाहर बाग मथुरावासियों के घूमने के लिए स्वच्छ, हरा भरा और अद्भुत वातावरण युक्त तैयार कराया जा रहा है। जिसमें ओपन जिम, वाकिंग ट्रेक नक्षत्र वाटिका नवग्रह वाटिका और योग केंद्र का लाभ उठा सकेंगे।
पूर्व की यूपी सरकार में सभी तरह के माफिया करते थे कार्य: श्रीकांत
मथुरा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पूर्व सरकार ने मथुरा के जवाहर बाग पर कब्जा करने की कोशिश की थी। क्योंकि पूर्व सरकारें अवैध कब्जा करने के लिए कुख्यात हैं। यूपी में पूर्व की सरकार में सभी तरह के माफिया कार्य करते थे। लेकिन योगी सरकार ने इस पार्क का सौंदर्यीकरण करके मथुरावासियों को एक तोहफा दिया है। यहां फलों के वृक्षों के बीच कुछ समय शांति से बिताया जा सकता है। स्वास्थ्य के लिए यह पार्क उपयोगी साबित हो सकता है।