गोविन्द भारद्वाज की रिपोर्ट
मथुरा। नवीन कृषि कानून का किसानों द्वारा किया जा रहा विरोध बरकरार जारी है। भारतीय किसान यूनियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने के साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के चेक भी वापस लौटाए।
मंगलवार को सिटी मजिस्टे्रट जवाहर लाल श्रीवास्तव को भाकियू कार्यकर्ताओं ने नवीन कृषि कानून को वापस लेने के विरोध में पीएम मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के करीब एक दर्जन से अधिक चेक किसानों ने लौटा दिए हैं।किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट से कहा कि जब तक सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजकुमार तौमर ने जानकारी देते हुए कहा कि जब तक सरकार क़ृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक किसान निधि सम्मान नहीं लेंगे।
सिटी मजिस्टे्रट जवाहर लाल श्रीवास्तव का कहना है कि किसानों ने शासन से मिले कुछ डीडी चैक वापस किए हैं। इस संबंध में एक ज्ञापन भी दिया गया है। यह चेक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हैं। इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।