Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़बाँकेबिहारी मंदिर पहुंचने के लिए ये है रुट प्लान, कदम-कदम पर पुलिस...

बाँकेबिहारी मंदिर पहुंचने के लिए ये है रुट प्लान, कदम-कदम पर पुलिस तैनात


मनमोहन पारीक
वृंदावन।
नव वर्ष पर देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बाँकेबिहारी मंदिर पहुंचने को वृंदावन पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। पुलिस ने श्रद्धालुओं के मंदिर आने और जाने के लिए बेरीकेटिंग लगाई है साथ ही कदम-कदम पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की वृंदावन में आमद हुई है।


कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि बाँकेबिहारी मंदिर दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु नए साल पर आते हंैं। इसलिए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन होने के साथ ही सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए बाँकेबिहारी मदिर क्षेत्र के लिए प्लान बनाया गया है। इसमें परिक्रमा मार्ग जादौन पार्किंग से श्रद्धालु जुगल घाट होकर दाऊजी तिराहा से मंदिर में गेट संख्या दो से प्रवेश करेंगे। जबकि विद्यापीठ चौराहा एवं बांकेबिहारी पुलिस चौकी के सामने से आने वाले श्रद्धालु मंदिर में गेट संख्या तीन से प्रवेश करेंगे। जबकि मंदिर से निकास गेट 1 और 4 से होगा। वीआईपी रोड से कोई श्रद्धालु मंदिर की ओर नहीं आएगा। ये मार्ग मंदिर से बाहर जाने के लिए होंगे।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि नव वर्ष की यातायात व्यवस्था के लिए 6 इंस्पेक्टर, 30 एसआई,110 कांस्टेबल, एक कंपनी पीएसी, 2 टीएसआई और 15 ट्रैफिक कांस्टेबल की आमद की गई है। जो कि सभी अपने निर्धारित पॉइंटो पर तैनात होंगे।

बाँकेबिहारी मंदिर के सह प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि बाँकेबिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अपने साथ बच्चे और बुजुर्गों को लेकर न आएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और फेस मास्क अवश्य लगाए। मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों पर सेनेटाइजेशन के लिए टनल लगाए गए हैं। जिससे मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु स्वत: ही सेनेटाइज हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments